रविवार, 23 अप्रैल 2017

दो लाख के शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार, सरगना प्रोफेसर सिंह और एक अन्य आरोपी फरार

जांजगीर-चांपा. नवागढ़ पुलिस ने ग्राम हीरागढ़ में एक कोचिया के घर दबिश देकर 77 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। इस मामले में संलिप्त मुख्य सरगना प्रोफेसर सिंह और एक अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में कई टीमें लगाए जाने की बात पुलिस अफसर कह रहे हैं।  जब्तशुदा शराब की कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवागढ़ पुलिस की टीम 21 अप्रैल को सघन पेट्रोलिंग एवं मुख्यमंत्री के दिए निर्देशों के पालन में सघन चेकिंग पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हीरागढ़ निवासी आदतन अपराधी पंचराम कुर्रे ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखा है, जिसे बेचने के फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी पंचराम को पांच पेटी अवैध शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में आरोपी पंचराम ने बताया कि उसने ग्राम हीरागढ़ निवासी अपने साथी गेंदराम कश्यप के मकान में 72 पेटी अवैध शराब छिपाकर रखा है। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के बताए ठिकाने पर दबिश दी, जहां से 62 पेटी पुट्ठा के कार्टूनों में भरी पाव वाली देसी प्लेन शराब और 10 पेटी पुट्ठा के कार्टूनों में भरी अद्धी वाली देसी प्लेन शराब को विधिवत बरामद किया गया। आरोपी पंचराम के कब्जे से कुल 693 बल्क लीटर देसी प्लेन शराब जब्त किया गया, जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य सरगना और एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश में जुटे होने की बात नवागढ़ पुलिस तथा विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा द्वारा कही जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी पंचराम कुर्रे पिता घसियाराम कुर्रे के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

मैनेजर का नाम आया सामने

नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हीरागढ़ के एक घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद होने के इस मामले में नामी शराब कारोबारी मंजीत सिंह गुंबर के मैनेजर प्रोफेसर सिंह का नाम सामने आया है। एएसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि मामले में संलिप्त मुख्य सरगना समेत दो आरोपी फरार हैं, इसलिए उनके नामों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि फरार दो आरोपियों में से एक शराब कारोबारी गुंबर का मैनेजर प्रोफसर सिंह हैं, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

आदतन अपराधी है पंचराम

शराब के अवैध कारोबार के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा हीरागढ़ निवासी पंचराम कुर्रे आदतन अपराधी है। नवागढ़ थाना प्रभारी आरजी देवांगन ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार आबकारी अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है। हत्या के एक मामले में भी वह जेल गया था। एक अन्य मामले में उसे अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से एक वर्ष की सजा हुई थी। विभिन्न न्यायालयों में कई प्रकरण चलने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें