जांजगीर-चांपा. नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को उपचुनाव हुआ। मतदान के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। नगर पंचायत के अंतर्गत कुल 15 वार्ड में छह हजार 338 मतदाता हैं, जिनमें से चार हजार 727 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 74.58 रहा। नगर पंचायत जैजैपुर में अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान थे, जिनकी किस्मत रविवार को मतदान पूर्ण होने के बाद ईवीएम में कैद हो गई।
मतदान प्रक्रिया की शुरूआत गिने-चुने मतदाताओं से हुई, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता गया, मतदाताओं की कतार केन्द्रों के बाहर लगने लगी। दोपहर करीब एक बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर एक से तीन बजे के बीच अधिकांश मतदान केन्द्र सूने थे, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद मतदान केन्द्रों में एक बार फिर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी, जो अंतिम समय तक दिखी। मतदान के दौरान उच्चाधिकारी पूरे समय तक क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। वे मतदान शुरू होने से समाप्त होने तक नगर पंचायत के बूथों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया, डाले गए मत का प्रतिशत सहित अन्य जानकारियां लेते रहे। साथ ही मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं का उत्साहवर्धन भी करते रहे। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उपचुनाव के तहत हुए मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शाम पांच बजे तक 15 वार्डों के मतदान केन्द्रों में लगभग 74.58 फीसदी मतदान हुआ। ज्ञात हो कि नगर पंचायत जैजैपुर में कुल छह हजार 338 मतदाता हैं, जिसमें से लगभग चार हजार 727 मतदाताओं ने अध्यक्ष चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर के 15 वार्डों में कुल 15 मतदान केंद्र बनाया गया था। सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कहीं कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
वरिष्ठ नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत
राष्ट्रीय दलों के वरिष्ठ नेताओं के जैजैपुर पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने से यहां का चुनाव हाईप्रोफाइल हो गया था। यहां पूर्व मुख्यमंत्री तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी, विधायक अमित जोगी, जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, विधायक चुन्नीलाल साहू, विधायक उमेश पटेल सहित कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किए जाने से मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा।
जागरूक दिखी महिला मतदाता
मतदान के अंतिम समय तक कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। कई बूथों पर तो करीब सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्ध भी वोट देने के लिए पहुंचे। मतदान के दौरान अधिक से अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूकता का परिचय दिया। मतदान के दौरान खासकर युवाओं की रूचि भी देखने लायक थी। सर्वाधिक 88 फीसदी मतदान वार्ड क्रमांक 12 में हुआ, वहीं सबसे कम 65.11 फीसदी मतदान वार्ड क्रमांक 2 में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें