चांपा. नगरपालिका परिषद चांपा के अंतर्गत पीआईएल रोड में चारपहिया वाहन चालकों से अस्थायी दखल के नाम पर अवैध वसूली का खेल अभी भी जारी है, जिसकी शिकायत लगातार नपा सीएमओ तक पहुंच रही है। सीएमओ स्वीकार भी कर चुकी हैं कि अप्रैल महीने में ठेकेदार के कर्मचारियों ने अवैध वसूली की थी। इसके बाद भी इस पर अंकुश लगाने वे रूचि नहीं ले रही हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि अवैध वसूली का यह खेल उनके संरक्षण में खेला जा रहा है।
नगरपालिका परिषद चांपा की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के संरक्षण में अस्थायी दखल के नाम पर पीआईएल रोड में चारपहिया वाहन चालकों को लूटने का खुला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नपा के कथित ठेकेदार ने पीआईएल रोड में अस्थायी कैंप लगा रखा है, जहां उनके गुर्गे सुबह से रात तक डटे रहते हैं। यहां से जो भी चारपहिया वाहन गुजरते हैं, उसे रोककर चालक से अस्थायी दखल के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला जाता है। अवैध वसूली का यह खेल अप्रैल माह से चल रहा है, जिसकी शिकायत कई मर्तबा सीएमओ तक पहुंच चुकी है। बार-बार मिल रही शिकायत के बाद भी सीएमओ इस अवैध कारोबार को हल्के में ले रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहले तो वे पीआईएल रोड में किसी तरह की अवैध वसूली नहीं होने का दावा कर रही थीं, लेकिन जब चारपहिया वाहन के नाम पर कटी रसीद उन्हें दिखाई गई तो वे अपने बयान से पलट गई। उन्होंने मीडियाकर्मियों के कैमरे के सामने कहा कि अस्थायी दखल के नाम पर शुल्क वसूली का ठेका अप्रैल माह में हुआ है।
शुरूआती दिनों में चारपहिया वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी, जिस पर ठेकेदार को नपा बुलवाकर डांट-फटकार लगाई गई थी। सीएमओ ने यह भी कहा कि ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि जो कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे, उन्हें उसने काम से निकाल दिया है। फिलहाल वहां कोई अवैध वसूली नहीं हो रही है, लेकिन वर्तमान में अस्थायी दखल के नाम पर हो रही अवैध वसूली की बात कहते हुए उन्हें रसीद दिखाए जाने पर फिर वे अपने बयान से पलटती हैं। सीएमओ कहती है कि हाल ही में फिर से शिकायत मिली है, जिसकी जांच करवाई जाएगी। यदि अवैध वसूली हो रही होगी तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यहां सवाल यह उठता है कि नपा सीएमओ खुद अपनी बातों से बार-बार पलट रही हैं। पहले वे अवैध वसूली की शिकायत मिलने की बात कहती हैं, फिर ठेकेदार को हिदायत देने की बात कहते हुए वर्तमान में अवैध वसूली नहीं होने का दावा करती हैं, लेकिन उन्हें 13 जून की रसीद दिखाए जाने पर वे फिर अपने बयान से पलटकर यह कहती हैं कि हाल ही में शिकायत मिली है, जिसकी जांच करवाई जाएगी। इससे ऐसा लग रहा है कि सीएमओ स्वयं गोलमोल जवाब देकर मीडिया से बचने की कोशिश कर रही है, जबकि पीआईएल रोड में हो रही अवैध वसूली की पूरी खबर उन्हें है। बहरहाल, नगरपालिका चांपा की सीएमओ के संरक्षण में पीआईएल रोड में चारपहिया वाहन चालकों से अवैध वसूली का खुला खेल जारी है, जिस पर नकेल कसने प्रशासनिक अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।
नोटिस भेजा न ठेका रद्द किया
सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ पहली बार जब शिकायत मिली थी तो उसे चेतावनी दी गई थी। ठेकेदार ने ऐसी गलती दोबारा नहीं होने की बात कहते हुए नियम के तहत शुल्क वसूलने का भरोसा दिलाया था। रही बात वर्तमान में अवैध वसूली की तो संबंधित ठेकेदार को शीघ्र नोटिस जारी की जाएगी। यदि इसके बाद भी शिकायतें मिलती है तो ठेका रद्द कर दिया जाएगा। यहां बताना लाजिमी होगा कि ढ़ाई माह के भीतर अस्थायी दखल के नाम पर अवैध वसूली की यह पहली शिकायत नहीं है। लगातार शिकायत मिलने के बाद भी सीएमओ संबंधित को न तो नोटिस जारी कर रही हैं और न ही ठेका रद्द किया जा रहा है।
क्रशर उद्योग संघ ने की शिकायत
पीआईएल रोड में अस्थायी दखल के नाम पर चल रही अवैध वसूली की शिकायत क्रशर उद्योग संघ ने नपा सीएमओ सहित कलेक्टर से की है। क्रशर उद्योग संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके वाहनों से टैक्स वसूली के लिए खनिज विभाग ने जांच नाका खोला हुआ है, जहां निर्धारित दर पर शुल्क लेकर पर्ची दी जाती है। इसके बाद वे नगरपालिका परिषद को किस बात की शुल्क देंगे। संघ के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि अस्थायी दखल शुल्क नपा क्षेत्र में व्यवसाय करने वालों से वसूला जाता है न कि शहर से गुजरने वाले चारपहिया वाहन के चालकों से। क्रशर उद्योग संघ ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें