रविवार, 17 सितंबर 2017

आधार लिंक नहीं, 50 हजार से अधिक बैंक खाते सीज, खातों से रकम आहरण और जमा करने पर लगी अघोषित रोक

अजय सिंह राठौर@जांजगीर-चांपा. सरकारी और निजी बैंकों के खाताधारकों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। निर्धारित समय-सीमा तक आधार लिंक नहीं होने के कारण जिले के बैंकर्स ने करीब 50 हजार से अधिक बैंक खातों को सीज कर दिया है। ये खाते भारतीय स्टेट बैंक सहित उन तमाम बैंकों में संचालित हैं, जहां रोजाना करोड़ों का लेनदेन होता है। आधार लिंक के अभाव में बैंक खाते सीज होने के बाद संबंधित ग्राहकों के खातों से रकम आहरण करने तथा रकम जमा करने पर अघोषित रोक लग गई है। खाता सीज होने की खबर मिलने पर संबंधित ग्राहक परेशानी से बचने के लिए बैंक शाखाओं में पहुंचकर आधार लिंक करवा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि सरकारी और निजी बैंकों के खाताधारकों के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य किया गया है। बैंक खातों से आधार लिंक करवाने के लिए बैंकर्स ने समय-सीमा निर्धारित की थी। इसके बावजूद अधिकांश खातेधारकों ने बैंक खातों से आधार लिंक नहीं करवाया। ऐसे में बैंकों ने आधार नंबर से जो खाते अब तक नहीं जुड़े हैं, उन्हें अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2015 के पहले के खातेदारों द्वारा अब तक आधार लिंक नहीं कराया है। खाते बंद होने की परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों को 30 अप्रैल तक की मोहलत और दी गई थी। इसके बाद भी जिले के करीब 50 हजार से ज्यादा खाताधारकों ने बैंक खातों से आधार लिंक नहीं करवाया। इस वजह से संबंधित ग्राहकों के खातों को सीज कर दिया गया है। बैंक सूत्रों के अनुसार, आधार कार्ड से लिंकअप नहीं हुए खातों के संचालन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। ऐसे खाताधारकों को मैसेज और कॉल के जरिए लगातार संपर्क कर आधार रजिस्ट्रेशन कराने कहा जा रहा है। कई बैंकों ने अपनी शाखा के बाहर नोटिस भी चस्पा कराया है। बावजूद इसके, जिले के करीब 50 हजार से ज्यादा खातों का आधार रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, जो बैंक अधिकारियों की परेशानी का कारण बना हुआ है।
 

बैंक खातों में आधार लिंक कराने के कई फायदे

गैस सब्सिडी के अलावा आधार कार्ड से लिंक खाते से ई-बैंकिंग की मदद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। साथ ही छात्रवृत्ति, मनरेगा के अलावा सरकारी योजना का लाभ इन खातों पर मिलेगा। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के मुताबिक, अब आधार नंबर नया बैंक खाता खुलवाने के लिए भी जरूरी कर दिया गया है। साथ ही 50 हजार रुपए से ज्यादा के लेनदेन के लिए भी अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा। वहीं सरकार ने इस साल से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। वहीं पुराने बैंक खाताधारकों को भी अपना आधार जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर खाते वैध नहीं रहेंगे।
 

कई खातेदारों के पास अभी भी आधार कार्ड नहीं

नोटबंदी के बाद से ही बैंक खातों को आधार कार्ड से जोडऩे की शुरुआत कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी जिले के हजारों बैंक ग्राहकों ं ने अपने खाते आधार से लिंक नहीं कराए। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में संचालित एक बैंक की शाखा में पहुंचे कुछ ग्राहकों ने बताया कि उनका बैंक खाता अब तक आधार से लिंक नहीं हुआ था, क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं था। उन्होंने बताया कि बैंक खाता सीज होने की खबर पाकर आनन-फानन में उन्होंने आधार कार्ड बनवाया और अब लिंक कराने बैंक पहुंचे हैं। बैंक अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों के कई ग्राहकों के पास आधार कार्ड नहीं होने से भी यह परेशानी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें