सोमवार, 20 नवंबर 2017

पेयजल संकट से निपटने विशेष कार्ययोजना-सावित्री रंजीत अजगल्ले, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष ने की ‘दैनिक नवीन कदम’ से सौजन्य मुलाकात

जांजगीर-चांपा. जनपद पंचायत मालखरौदा को शासन से खुले में शौचमुक्त होने का खिताब मिला है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। शौचालय के नियमित उपयोग के लिए पानी भी आवश्यक है। ऐसे में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जनपद निधि से पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में जनपद क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों में पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए 50 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर सामान्य सभा में रखा गया था, जो अनुमोदित हो चुका है। संबंधित गांवों में जल्द ही बोर खनन एवं पाइप लाइन विस्तार आदि का काम शुरू होने की संभावना है।

ये बातें जनपद पंचायत मालखरौदा की अध्यक्ष सावित्री रंजित अजगल्ले ने सोमवार को विशेष बातचीत में कही। वे विधायक प्रतिनिधि रंजित अजगल्ले एवं मालखरौदा मंडल अध्यक्ष भोजराम साहू के साथ सौजन्य मुलाकात करने ‘दैनिक नवीन कदम’ कार्यालय पहुंची थी। चर्चा के दौरान जनपद अध्यक्ष सावित्री ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल 75 ग्राम पंचायत हैं, जहां पानी की समुचित व्यवस्था करने की कवायद की जा रही है। कुछ ग्राम पंचायतों में नलजल योजना के तहत पानी टंकी और पाइप लाइन की व्यवस्था है, जिससे ग्रामीणों को जलापूर्ति हो रही है। वहीं शेष गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 25 ग्राम पंचायतों में पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह तीन चरणों में पूरे ग्राम पंचायतों में पानी की व्यवस्था हो सकेगी। उन्होंने बताया कि वास्तविक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत मालखरौदा को ओडीएफ का दर्जा मिल चुका है। ऐसे में इस ओहदे को कायम रखना ग्रामीणों की ही नहीं, जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लगातार चौपाल लगाकर लोगों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं चलित शौचालय का भी लगातार उपयोग हो रहा है। सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बहुत कम लागत में इस शौचालय का उपयोग क्षेत्रवासी कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मालखरौदा में वर्तमान में एसडीएम का लिंक कोर्ट लगता है, जिसे नियमित कराने का प्रयास लगातार जारी है। इसके अलावा क्षेत्र में जरूरी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।
 

सामूहिक प्रयास से मिली पहचान

जनपद अध्यक्ष सावित्री ने बताया कि कुछ समय पहले तक ब्लॉक मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति काफी दयनीय थी। इस वजह से क्षेत्र के मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अस्पताल की दशा सुधारने सामूहिक प्रयास किया गया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। मालखरौदा स्थित सीएचसी प्रदेश का सबसे सर्वोत्तम अस्पताल कहलाने लगा है। इसके अलावा जनपद पंचायत परिसर में जनपद निधि से इलाहाबाद बैंक तथा एसबीआई की तीन एटीएम की व्यवस्था की गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को रकम लेनदेन करने में सुविधा हुई है।
 

विकास के कार्यों पर विशेष जोर

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय में 38 लाख की लागत से दुग्ध संग्रहण खोलने की अनुमति शासन से मिल गई है। इसके लिए जगह भी चयनित कर ली गई है। संग्रहण केन्द्र में दो हजार लीटर दूध एकत्रित होगा, जिससे क्षेत्र के दूध कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा। इसके अलावा मालखरौदा में एक करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से मैट्रिक कन्या छात्रावास, सकर्रा में एक करोड़ 45 लाख की लागत से शासकीय स्कूल तथा सिंघरा में हाईस्कूल भवन की स्वीकृति जैसे विकास कार्य क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही संभव हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें