जांजगीर-चांपा. खेलकूद से शरीर में चुस्ती-फूर्ति रहती है। साथ ही विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने का अवसर भी प्राप्त होता है। केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर की सभी गतिविधियां सराहनीय है। यह विद्यालय खेलकूद से लेकर सभी विधाओं में अन्य प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा आगे है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
ये बातें केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर के नामित अध्यक्ष एवं डिप्टी कलेक्टर अनुपम तिवारी ने कही। वे शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित द्वितीय वार्षिक क्रीड़ा दिवस समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कुछ वर्ष पहले जब यहां केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हुई, तब पालकों के मन में कई तरह की आशंकाएं थी, लेकिन शासन-प्रशासन के मार्गदर्शन एवं विद्यालयीन स्टॉफ व पालकों के संयुक्त प्रयास के कारण इस विद्यालय ने बहुत कम समय में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। संयुक्त प्रयास से इस विद्यालय में आवश्यक सुविधा और संसाधन की लगातार प्रतिपूर्ति हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में कुशल एवं पढ़ाई में निपूर्ण बनाना केवल शिक्षकों का ही दायित्व नहीं है। पालक जब तक जागरूक नहीं होंगे और स्वयं रूचि लेकर बच्चों की गतिविधियों की ओर ध्यान नहीं देंगे, तब तक बच्चों का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. एके जगत ने कहा कि खेलकूद के बिना शारीरिक विकास संभव नहीं है। स्वस्थ्य काया के लिए खेलकूद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के भागम-भाग दौर में हम खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते, जो विभिन्न बीमारियों के कारण बनते हैं। बच्चों में प्रारंभ से ही खेलकूद के प्रति रूचि लाना आवश्यक है, तभी उनका संपूर्ण विकास हो सकेगा।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य संगीता लूथर ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा चार स्तर पर खेलकूद आयोजित किए जाते हैं। इस विद्यालय के विद्यार्थी क्षेत्रीय स्तर तक पहुंचे हैं, किन्तु आगे के लिए चयन नहीं हुआ है। इसलिए विद्यालय प्रबंधन खेलकूद और कौशल विकास पर अधिक ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता होने पर कोचिंग गेम प्रदान किया जाएगा, ताकि खेलकूद के लिए आवश्यक न्यूनतम कौशल विकसित हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमारा विद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर पालकों को विद्यालयीन गतिविधियों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को शिक्षिका नमिता गोपाल, पालक-शिक्षक संघ के सदस्य पवन थवाईत सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में बच्चों ने मार्च पास्ट किया, जिसकी अतिथियों ने सराहना की। इसके बाद शपथ ग्रहण, स्वागत गीत, ऐरोबिक नृत्य, खेलकूद कार्यक्रम आदि संपन्न हुए। अंत में विद्यालय के अनुशासन समिति के प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एमके कौशिक, रामेश्वर पटेल, स्वाति सिंह, नमिता बाला सहित पूरा स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें