जांजगीर-चांपा. केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में गठित पालक-शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन को पत्र लिखकर जिला खनिज मद से स्कूल बस संचालन किए जाने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में कहा है कि जिला मुख्यालय जांजगीर में केन्द्रीय विद्यालय का संचालन वर्ष 2014 से हो रहा है।
जांजगीर, चांपा, नैला तथा आसपास के स्थानों से कक्षा 1ली से 8वीं तक के विद्यार्थी इस विद्यालय में अध्ययन के लिए स्वयं के साधन अथवा किराए के बस, आटो आदि से आना-जाना करते हैं। विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के पालक अपनी रोजी-रोटी के लिए शासकीय सेवा अथवा व्यवसाय आदि कार्य में लगे हुए हैंं, जिसके कारण स्वयं के साधन से अपने पाल्य को विद्यालय छोडऩा और लेने जाना पालकों के लिए अव्यवहारिक सिद्ध हो रहा है। साथ ही निजी बस अथवा आटो से विद्यार्थियों को विद्यालय भेजना ज्यादा महंगा लग रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से जिला खनिज मद से चार नग बस के संचालन के लिए राशि स्वीकृत करवाने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि यदि कलेक्टर निर्देशित करें तो उपरोक्त बसों का संचालन केन्द्रीय विद्यालय में गठित पालक-शिक्षक संघ द्वारा किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें