शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धियों के पीछे मितानिनों की भूमिका-गिरीश, डोंगाकोहरौद एवं राहौद में मितानित सम्मान समारोह आयोजित

जांजगीर-चांपा. मितानिन दिवस पर 23 नवंबर को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद एवं नगर पंचायत राहौद में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम डोंगाकोहरोद में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गांव की सरंपच लक्ष्मीन भारती थी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मान समारोह में मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें विशेषकर संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कुपोषण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी, मलेरिया, कुष्ट आदि की रोकथाम में विशेष रूप से मितानिनों की भागीदारी शामिल है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुर्रे ने अपने उद्धबोधन में कहा कि छग राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां मितानिन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है और भारत सरकार ने उसी तर्ज पर देश में आशा की नियुक्ति की है, जिसके कारण मितानिन कार्यक्रम को देश भर में आशा के नाम से जाना है। उन्होंने कहा कि मितानिन कार्यक्रम विश्व भर में सबसे बड़े स्वयंसेवी कार्यक्रम के रूप जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उसके पीछे सर्वाधिक महत्वपूर्ण श्रेय किसी को जाता है तो वह मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिन बहनों की नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के कारण ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों मे उनका पूरा प्रयास रहा है कि जिले में लंबित मितानिन प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द भुगतान हो सके एवं उनके प्रयासों से माह अक्टूबर 2017 तक जिले की सभी मितानिनों के लिए प्रोत्साहन राशि जारी की जा चुकी है। 

अंत में उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों की सेवा और समर्पण एवं मितानिन प्रशिक्षकों तथा समन्वयक मित्रों के अथक परिश्रम के कारण ही इस वर्ष राज्य को राष्ट्रपति के हाथों सामाजिक क्षेत्र में अभिनव प्रयासों के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के अंत में सभी मितानिन बहनों को श्रीफल एवं साड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम के अवसर पर  जिला डाटा प्रबंधक शेख ताहिर हुसैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राहौद के सहायक चिकित्सा अधिकारी दिनेश दिनकर एवं ग्राम डोंगाकोहरौद की सरपंच लक्ष्मीन भारती, केसला की सरपंच पार्वती साहू, मीना बघेल, मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक माखन आरले एवं क्षेत्र की सभी मितानिन बहनें तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें