जांजगीर-चांपा. चन्द्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के प्रतिनिधि हेमंत पटेल पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण भाजपा से छह वर्षों के लिए निष्कासित हैं। इसके बावजूद, वर्तमान में वे खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बता रहे हैं। अपने फेसबुक प्रोफाइल में बकायदा उन्होंने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पद पर आसीन होने का स्टेटस डाल रखा है। इसके अलावा उन्होंने खुद के गृह मंत्रालय में काम करने का जिक्र भी फेसबुक पर किया है, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर ने जब चंद्रपुर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि हेमंत पटेल को भाजपा में दखल न देने की नसीहत दी तो विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने प्रतिनिधि हेमंत पटेल का बचाव करते हुए मंत्री अजय चंद्राकर को चंद्रपुर क्षेत्र में घुसने नहीं देने की चुनौती दे दी थी, जिससे सियासत गरमाना लाजिमी था। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मानें तो कुछ लोग तथ्यों को जाने बिना ही उल्टा-सीधा बयानबाजी करने लगे थे। ऐसे लोगों ने यह समझने की कोशिश तक नहीं की कि प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर को आखिरकार विधायक प्रतिनिधि को ऐसी नसीहत क्यों देनी पड़ी। आपकों बता दें कि विधायक प्रतिनिधि हेमंत पटेल वर्तमान में भाजपा से निष्कासित हैं। इसके बावजूद पार्टी के नियमों को ताक पर रखते हुए चंद्रपुर विधायक जूदेव ने उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाया हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मानें तो पटेल को पदमुक्त कर विधायक प्रतिनिधि का पद भाजपा के किसी दूसरे कर्मठ कार्यकर्ता को देने के संबंध में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता चंद्रपुर विधायक जूदेव को कई बार कह चुके हैं, लेकिन संगठन की मंशा के विपरीत हेमंत को विधायक प्रतिनिधि के पद से नहीं हटाया गया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है। दूसरी तरफ , विधायक प्रतिनिधि हेमंत पटेल अपने-आप को विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि हेमंत पटेल विद्यार्थी परिषद में कभी नहीं रहे हैं और न ही कभी उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में रहकर कोई काम किया है। वर्तमान में वे भाजयुमो में भी नहीं हैं। इसके बावजूद फेसबुक प्रोफाइल में गलत जानकारी देकर उनके द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इससे भी शर्मनाक बात यह है कि हेमंत पटेल स्वयं को गृह मंत्रालय में काम कर चुके व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करके अपना स्टेटस ऊंचा करने का प्रयास कर रहे है, जबकि उन्होंने गृह मंत्रालय में कभी कोई काम नहीं किया है। बहरहाल, विधायक प्रतिनिधि हेमंत पटेल के इन कारनामों की चर्चा सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें