राजेंद्र राठौड़@जांजगीर-चांपा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नवगठित क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में रहकर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कृत्य करना दो कार्यकर्ताओं को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने उनके कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें छह-छह माह के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। जकांछ के जिलाध्यक्ष की इस कार्यवाही से जिले की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है।
दरअसल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने जिले की कमान जब से मो. इब्राहिम मेमन को सौंपी है, तब से मेमन पार्टी सुप्रीमो के विश्वास पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष पद संभालने के बाद मो. इब्राहिम जकांछ को मजबूत बनाने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं पार्टी से जुड़े कुछ कार्यकर्ता ओछी हरकत कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को सबक सिखाने जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने कमर कस ली है। यही वजह है कि अनुशासनहीनता के चलते उन्होंने नवागढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ता संगीत कश्यप और अकलतरा के कार्यकर्ता राजू खान को छह-छह माह के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है। आपको बता दें कि नवागढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ता संगीत कश्यप ने पिछले दिनों सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया था, तब जिला प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उसे समझाइश देकर आंदोलन खत्म करवा दिया था। हालांकि, प्रशासन ने उसकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते संगीत कश्यप ने 5 फरवरी को कलेक्टोरेट परिसर में आत्मदाह करने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन इस बात की जानकारी उसने पहले से पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन एवं अन्य पदाधिकारियों को देना मुनासिब तक नहीं समझा।
इधर, आत्मदाह की तारीख आ गई और संगीत कश्यप कलेक्टोरेट भी पहुंचा, लेकिन अपने ऐलान पर कायम रहने के बजाय कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन से आश्वासन लेकर उसने मैदान छोड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम 5 मार्च को नाटकीय अंदाज में हुआ। यहां बताना लाजिमी होगा कि 5 मार्च को पुलिस किसी सेलीब्रिटी की तरह जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता संगीत कश्यप को कलेक्टर के केबिन तक लेकर गई, फिर जनदर्शन में पहुंचाया, जहां कलेक्टर डॉ. भारतीदासन पहुंचे और संगीत कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान पूरा ड्रामा चलता रहा। जकांछ कार्यकर्ता संगीत कश्यप के इस कृत्य को पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने गंभीरता से लिया और अनुशासनहीनता के चलते छह माह के लिए उसे पार्टी से बाहर कर दिया। इसी तरह अकलतरा क्षेत्र के राजू खान को भी पार्टी विरोधी कृत्यों के कारण जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने छह माह के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है। जिलाध्यक्ष द्वारा जकांछ के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई कार्यवाही से जाहिर है कि अब पार्टी के अंदर अनुशासन को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिला स्तर पर अनुशासन समिति गठित
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने जिला स्तर पर अनुशासन समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंग बनाए गए हैं। वे पार्टी में जिला महामंत्री भी हैं। उनके अलावा समिति में सदस्य के रूप में महिला विंग की अध्यक्ष वर्षा सिंह, सुनील चंद्रा, नाथराम सतनामी, अश्वनी कश्यप, इदरीश कुरैशी, परदेशी कुर्रे, महेंद्र चंद्रा, नफीस मेमन, दिलचंद बंजारे को शामिल किया गया है। अनुशासन समिति उन सभी कृत्यों की विशेष निगरानी करेगी, जो पार्टी विरोधी होगी। जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने बताया कि जिला कार्यालय की अनुमति के बगैर अब पुतला दहन, आंदोलन सहित अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे, जिससे भविष्य में पार्टी को नुकसान पहुंचता हो। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जो ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखते हुए अपनी रिपोर्ट अनुशंसा सहित जिला कार्यालय को देगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिलाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने आगे बताया कि रघुवीर सिंग को जिला महामंत्री एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त जांजगीर-चांपा विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें