मंगलवार, 4 सितंबर 2018

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएफआईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जांजगीर की माटी को चूमकर कहा- 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'

जांजगीर-चाँपा। क्राइम फ्री इण्डिया फ़ोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश भारद्वाज एवं मुख्य संगठन मंत्री भानुप्रकाश अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 4 सितंबर को उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस से जांजगीर-नैला पहुंचे। इस दौरान संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारद्वाज के प्रथम बार छत्तीसगढ़ आगमन पर खास बात यह रही कि जैसे ही वे उत्कल एक्सप्रेस से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर उतरे, वैसे ही उन्होंने जाज्वल्यदेव की नगरी जांजगीर की मिट्टी को नमन कर छत्तीसगढ़ महतारी से आशीर्वाद लिया और कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के स्नेह से वे अभिभूत हैं। वाकई में छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं।

उल्लेखनीय है कि क्राइम फ्री इण्डिया फ़ोर्स आरटीआई प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर के होटल स्टार इंटरनेशनल में 5 सितंबर 2018 को एक दिवसीय विचार संगोष्ठी सहकार्यशाला का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश भारद्वाज होंगे। उनके अलावा संगठन के मुख्य संगठन मंत्री भानुप्रकाश कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संगठन से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस आयोजन में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष भारद्वाज एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री भानु प्रकाश 4 सितंबर 2018 को उत्कल- कलिंगा एक्सप्रेस से जांजगीर-नैला स्टेशन पहुंचे। जांजगीर-नैला स्टेशन में जैसे ही उनका आगमन हुआ, तब संगठन के पदाधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री के स्वागत को लेकर पदाधिकारियों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान खास बात यह रही कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने सहयोगी पदाधिकारी के साथ जैसे ही ट्रेन से प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर उतरे, तब सर्वप्रथम उन्होंने जाज्वल्यदेव की नगरी जांजगीर के पावन धरा को नमन कर छत्तीसगढ़ महतारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में अब तक केवल सुना था। पहली बार यहां आकर पता चला कि सचमुच छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में तेजी से विस्तृत हो रहे संगठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक एवं समस्त पदाधिकारियों को हृदय से धन्यवाद दिया। जांजगीर-नैला स्टेशन में भव्य स्वागत के पश्चात वे होटल स्टार इंटरनेशनल पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों से 5 सितंबर को आयोजित विचार संगोष्ठी एवं कार्यशाला के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पदाधिकारियों से सुझाव भी लिया, ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके। इस दौरान क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक, राष्ट्रीय सलाहकार मनमोहन, प्रदेश सचिव लखनलाल चंद्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र राठौर, प्रदेश आरटीआई विशेषज्ञ रामचरण आदित्य, जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, राजूगिरी गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विचार संगोष्ठी एवं कार्यशाला में शिरकत करेंगे न्यायाधीश

क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स आरटीआई प्रकोष्ठ द्वारा 5 सितंबर को आयोजित विचार संगोष्ठी एवं कार्यशाला में न्यायाधीश भी शिरकत करेंगे। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र पाठक ने बताया कि कार्यशाला में आरटीआई एवं मीडिया से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव से समय की अपेक्षा की गई है, जिस पर हमारा आमंत्रण सह अनुरोध पत्र स्वीकार करते हुए उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती उदयलक्ष्मी सिंह परमार को अधिकृत किया है। 5 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच न्यायाधीश द्वारा संबंधित विषय पर संगठन के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं कानून के प्रावधानों में उल्लिखित जानकारियां प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें