राजेंद्र राठौड़@जांजगीर-चांपा। आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने जमीन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व आम आदमी पार्टी सहित कई दलों ने काफी समय पहले से ज्यादातर सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी कर दिया है। प्रत्याशी चयन के मामले में प्रमुख दल भाजपा एवं कांग्रेस पीछे है, लेकिन कांग्रेस की ओर से प्रदेश के कई प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी के नाम लगभग तय हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने तमाम् अटकलों को विराम देते हुए सक्ती विधानसभा सीट के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत का नाम फाइनल कर दिया है। हालांकि औपचारिक घोषणा बाकी है, लेकिन सक्ती सीट से डाॅ. महंत इस मर्तबा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, यह बात तय है।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब घमासान मचने लगा है। भारतीय जनता पार्टी जहां 65 प्लस का लक्ष्य लेकर चैथी बार सरकार बनाने की कवायद में है तो वहीं कांग्रेस भी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। यही वजह है कि प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस इस बार काफी गंभीर है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी ने पूरे प्रदेश का दौरा करने के बाद 65 सीटों के लिए तीन से चार लोगों के नाम का पैनल बनाकर सूची तैयार की है, जिसे पार्टी आलाकमान को भेजा जा चुका है। इस बीच यह बात भी उभरकर सामने आ रही है कि प्रदेश के मस्तूरी, अकलतरा और सक्ती जैसे कुछ विधानसभा सीटों के लिए पैनल में एक-एक नाम ही रखे गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा विधायकों को दोबारा चुनाव लड़ाने के मूड़ में तो है, लेकिन उनका नाम फाइनल करने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों में जाकर उनके कार्यों का आमजन से फीडबैक भी ले रहे हैं। पार्टी चाहती है कि इस बार ऐसे लोग ही चुनाव मैदान में उतरे, जिनके चुनाव जीतने की पूर्ण संभावना है। यही वजह है कि पार्टी आलाकमान से लेकर चुनाव संचालन समिति के प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि जिले के सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस इस बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुकी है। इसीलिए स्क्रीनिंग कमेटी ने यहां से डाॅ. महंत का ही एकल नाम पार्टी हाईकमान को भेजा है। हालांकि इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। यहां से 70 से अधिक लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए अपनी अर्जी कांग्रेस आलाकमान को सौंपी है, लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. महंत का नाम सामने आते ही लगभग सभी दावेदारों ने अपनी जुबान पर ताला लगा लिया है। यहां बताना लाजिमी होगा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. महंत का गृहनगर सारागांव परिसीमन के बाद जांजगीर-चांपा विधानसभा से अलग होकर सक्ती में शामिल हो गया है। चूंकि पूर्व में चांपा विधानसभा से चुनाव लड़कर डाॅ. महंत कई बार विधानसभा पहुंच चुके है। वे कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं। ऐसे में सक्ती विधानसभा सीट से उनका चुनाव लड़ना पार्टी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. महंत सक्ती सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह तो फाइनल है, लेकिन औपचारिक घोषणा बांकी है। इधर, डाॅ. महंत के चुनाव मैदान में उतरने की खबर से सक्ती विधानसभा क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। खासकर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि डाॅ. महंत के मुकाबले भाजपा के पास कोई सशक्त दावेदार नहीं है।
दूसरे चरण का सर्वे शुरू होगा जल्द
कांग्रेस आलाकमान द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले चरण का सर्वे कर 65 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिया है। वहीं 35 सीटों का पैनल बनना बांकी है, जिसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इस बीच एक खबर यह भी सामने आ रही है कि पहले चरण के सर्वे के अंतर्गत प्रदेश के जिन 65 सीटों के लिए दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर हाईकमान को सूची भेजी गई है, उन्हीं सीटों के लिए बहुत जल्द ही दोबारा सर्वे शुरू होने वाला है, जो दावेदारों की सूची को अंतिम रूप देगा। ऐसे में कुछ चुनिंदा सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर अभी रहस्य के बादल मंडरा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें